हर घड़ी तुझे सोचते हैं,
तेरे बिना अब जी नहीं सकते,
तेरी यादें ही अब मेरा सहारा हैं,
तू दूर है, फिर भी पास महसूस होते हैं। 😢
तेरी यादें हर रोज़ आती हैं,
आँखों में आंसू छोड़ जाती हैं,
तू पास नहीं फिर भी दिल कहता है,
तू हर लम्हा मेरे साथ ही रहता है। 😢
Romantic Miss You Shayari For True Love

तू पास नहीं, मगर तेरा एहसास हर जगह है,
मेरी धड़कनों में तेरा नाम बसा है,
जब भी आँखें बंद करता हूँ,
तेरा चेहरा ही नजर आता है। 🥰
तुझे सोचते-सोचते रात गुजर जाती है,
तेरी यादों में दिल खो जाता है,
काश ये दूरियां मिट जाएं,
और तू मेरी बाहों में समा जाए। 🥰